एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन को बनाया उम्मीदवार
- Post By Admin on Aug 18 2025

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन होंगे। नड्डा ने कहा कि सहयोगी दलों से चर्चा और सुझाव लेने के बाद सर्वसम्मति से राधाकृष्णन के नाम पर सहमति बनी।
एनडीए सहयोगी दलों ने भी इस निर्णय का समर्थन किया है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को हमारा पूरा समर्थन है। हम सड़क से लेकर सदन तक एनडीए के साथ हैं।”
गौरतलब है कि सीपी राधाकृष्णन को 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं। उन्होंने तेलंगाना के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का कार्यभार भी संभाला था।
20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे राधाकृष्णन ने 1974 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की थी। 1996 में भाजपा तमिलनाडु के सचिव बने और 1998 व 1999 में कोयंबटूर से लोकसभा सांसद चुने गए। 2004 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का प्रतिनिधित्व किया और ताइवान की पहली संसदीय यात्रा में भी भाग लिया।
राधाकृष्णन भाजपा तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष (2004-2007) और भाजपा केरल के अखिल भारतीय प्रभारी (2020-2022) भी रह चुके हैं। 18 फरवरी 2023 को उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था।