नेशनल हेराल्ड मामला : सोनिया-राहुल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
- Post By Admin on Jul 14 2025

नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर अभियोजन शिकायत पर सोमवार को संज्ञान लेते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है। मामले की अगली सुनवाई अब 29 जुलाई को होगी, जहां यह तय किया जाएगा कि अदालत इस शिकायत पर ट्रायल की प्रक्रिया आगे बढ़ाएगी या नहीं।
प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अभियोजन शिकायत दाखिल की है। ईडी का आरोप है कि यंग इंडियन लिमिटेड के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की बहुमूल्य संपत्तियों का अवैध रूप से अधिग्रहण किया।
गौरतलब है कि यह मामला भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर शुरू हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेतृत्व ने यंग इंडियन कंपनी के माध्यम से लगभग 90 करोड़ रुपए की संपत्तियों को गलत तरीके से अपने कब्जे में लिया।
अब 29 जुलाई को अदालत यह तय करेगी कि ईडी की शिकायत पर ट्रायल की औपचारिक प्रक्रिया शुरू की जाए या नहीं। यदि अदालत संज्ञान लेती है, तो सोनिया और राहुल गांधी को इस हाई-प्रोफाइल मामले में कानूनी लड़ाई का सामना करना पड़ सकता है।
यह मामला लंबे समय से राजनीतिक और कानूनी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है और आगामी फैसले पर सभी की निगाहें टिकी हैं।