नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के मसीहा - राहुल गांधी

  • Post By Admin on May 19 2018
नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के मसीहा - राहुल गांधी

न्यूज़ डेस्क :- कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के तरफ से विधायक को अपने पक्ष में लेने के लिए 100 करोड़ रुपए देने का आरोप लगा था । मालूम हो कि कर्नाटक में राज्यपाल के द्वारा यदुरप्पा को बहुमत साबित करने के समय देने के बाबजूद भी बहुमत साबित न होता देख यदुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया । राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव पर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के सरदार है वहीं बीजेपी भ्रष्टाचार का अखाड़ा । मोदी सरकार के द्वारा विधायक को खरीदने के प्रमाण भी कांग्रेस की तरफ से प्रस्तुत किए गए । राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की असलियत अब जनता के सामने आने लगी है । राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता मोदी को नापसंद करती है इसका प्रमाण भी कुल वोट का प्रतिशत देखकर स्पष्ट हो जाता है । गांधी ने कहा कि हम जनता के मान-सम्मान का ख्याल रखते हुए कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनाने का निर्णय लिए है । वही कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने राज्यपाल पर व्यंग्य करते हुए कहा कि लोग अपने कुत्ता का नाम अब बैजू भाई वाला रखेंगे । वहीं बीजेपी नेता प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि राहुल गांधी का दिमाग काम नहीं कर रहा है इसलिए इस तरह के आरोप लगा रहे है । वहीं यदुरप्पा ने इस्तीफे के बाद लोगों की सहानुभूति लेने के लिए भावुक हो कर भाषण दिए ।