नमो युवा रन कैंपेन से नशामुक्त और फिट भारत का संदेश, मिलिंद सोमन बने ब्रांड एंबेसडर
- Post By Admin on Sep 07 2025

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को समर्पित ‘नमो युवा रन’ कैंपेन का रविवार को राजधानी दिल्ली से शुभारंभ किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) की ओर से शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करना और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। फिटनेस आइकन और अभिनेता मिलिंद सोमन को इस अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
इस मौके पर भाजपा सांसद और बीजेवाईएम अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या तथा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया मौजूद रहे। कार्यक्रम में ‘नमो युवा रन’ की आधिकारिक टी-शर्ट भी लॉन्च की गई। आयोजकों ने बताया कि इस अभियान के तहत देशभर के 75 स्थानों पर दौड़ आयोजित की जाएगी, जिनमें प्रत्येक जगह 10,000 से 15,000 युवा हिस्सा लेंगे।
तेजस्वी सूर्या ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी युवाओं के लिए फिटनेस और अनुशासन के सबसे बड़े प्रतीक हैं। उनके जन्मदिन को समर्पित यह कार्यक्रम युवाओं में खेल और स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक ऊर्जा फैलाएगा। साथ ही, ‘नशामुक्त भारत’ की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा।"
मिलिंद सोमन ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के आयोजन नियमित अंतराल पर होने चाहिए। उन्होंने कहा, "देश कई वर्षों से नशे की समस्या से जूझ रहा है। अगर युवा फिटनेस और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देंगे तो नशे से बचाव संभव है। माता-पिता को भी अपने बच्चों के सामने स्वास्थ्य और फिटनेस को प्राथमिकता देनी चाहिए।"
आयोजकों ने बताया कि 21 सितंबर को होने वाली इस दौड़ के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके लिए एक समर्पित वेबसाइट भी लॉन्च की जाएगी, जहां प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे।