मोहना सिंह बनीं LCA तेजस उड़ाने वाली पहली महिला पायलट

  • Post By Admin on Sep 18 2024
मोहना सिंह बनीं LCA तेजस उड़ाने वाली पहली महिला पायलट

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना की स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह ने भारतीय वायुसेना के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया है। वे LCA तेजस फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। मोहना की इस कामयाबी ने वायुसेना में महिलाओं के लिए नए संभावनाओं के द्वार खोले हैं। मोहना सिंह आठ साल पहले फाइटर स्ट्रीम में शामिल हुई थीं और उन्होंने अवनी चतुर्वेदी और भावना कांत के साथ फाइटर स्ट्रीम में कदम रखा था।

उनकी शुरुआत के दिनों में, तीनों पायलटों ने वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों पर उड़ान भरी। वर्तमान में, वे Su-30MKi और LCA Tejas के नियमित फ्लीट का हिस्सा हैं। भारतीय वायुसेना को दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर एयरफोर्स माना जाता है, जिसमें वर्तमान में 20 महिला फाइटर पायलट्स शामिल हैं। गौरतलब है कि साल 2016 में महिलाओं के लिए वायुसेना ने अपना फाइटर स्ट्रीम खोला था।

इसके साथ ही, वायुसेना ने महिलाओं को सभी स्ट्रीम्स में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है। पिछले साल 2 दिसंबर को, वायुसेना ने नॉन-ऑफिसर कैडर में 153 अग्नीवीर वायु (महिला) को शामिल किया। इनकी ट्रेनिंग कर्नाटक के बेलगावी एयरमेन ट्रेनिंग स्कूल में सम्पन्न हुई। इसके साथ ही, 2280 रीक्रूट्स को भी वायुसेना में शामिल किया गया। वायुसेना ने महिलाओं को एलीट कमांडो ग्रुप गरुड़ में शामिल होने का भी अवसर प्रदान किया है, बशर्ते वे चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करें।