तेल अवीव एयरपोर्ट के पास मिसाइल हमला, दिल्ली से गई एयर इंडिया की फ्लाइट डायवर्ट
- Post By Admin on May 04 2025

नई दिल्ली : इजरायल के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बेन गुरियन एयरपोर्ट के पास रविवार को हुए एक मिसाइल हमले से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। इस हमले का सीधा असर हवाई यातायात पर पड़ा, जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को बीच रास्ते से ही डायवर्ट करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि यह मिसाइल हमला रविवार को एयरपोर्ट के नजदीक उस समय हुआ, जब एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या ्रढ्ढ139 तेल अवीव में उतरने से एक घंटे से भी कम दूरी पर थी। इस घातक हमले की जानकारी मिलते ही विमान को तुरंत अबू धाबी के लिए मोड़ दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि फ्लाइट सुरक्षित रूप से अबू धाबी में उतर गई है और यात्रियों के साथ जल्द ही उसे वापस दिल्ली लाया जाएगा। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स पर भी फ्लाइट को जॉर्डन के हवाई क्षेत्र से अबू धाबी की ओर जाते देखा गया। हमले के मद्देनजर, एयर इंडिया ने तेल अवीव से दिल्ली की अपनी रविवार की वापसी उड़ान रद्द कर दी है।
एयर इंडिया ने इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, 3 मई 2025 को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट ्रढ्ढ139 को आज सुबह बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुई घटना के बाद अबू धाबी डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट अबू धाबी में सामान्य रूप से उतरी है और जल्द दिल्ली लौटेगी। बयान में आगे कहा गया है कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, तेल अवीव से आने-जाने वाली एयर इंडिया की सभी उड़ानें 6 मई 2025 तक तत्काल प्रभाव से निलंबित रहेंगी। एयरलाइन का ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की सहायता कर रहा है और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद कर रहा है।
बताया जा रहा है कि यह मिसाइल यमन में ईरान समर्थित हाउथी विद्रोहियों द्वारा दागी गई थी। हाउथी विद्रोही गाजा में जारी युद्ध के दौरान फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए इजरायल पर हमले कर रहे हैं। बेन-गुरियन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यह हमला इजरायल के शीर्ष कैबिनेट मंत्रियों द्वारा गाजा पट्टी में देश के सैन्य अभियानों को तेज करने के बारे में मतदान करने से कुछ घंटे पहले हुआ, जिसके बाद इजरायली सेना ने गाजा में बड़े अभियान के लिए हजारों रिजर्व सैनिकों को बुलाना भी शुरू कर दिया है।
मिसाइल हमले के बाद इजरायल के कई हिस्सों में हवाई हमले के सायरन बज उठे, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। इजरायली मीडिया द्वारा साझा किए गए फुटेज के अनुसार, हवाई अड्डे पर धुएं का गुबार दिखाई दिया और यात्रियों को चिल्लाते तथा छिपने के लिए भागते हुए सुना गया। हमले की वजह से जमीन में एक गहरा गड्ढा बन गया और पास की सड़क पर भी मलबा फैल गया। फिलहाल क्षेत्र में तनाव बरकरार है।