जस्टिस संजीव खन्ना होंगे अगले CJI, 11 नवंबर को संभालेंगे पद

  • Post By Admin on Oct 26 2024
जस्टिस संजीव खन्ना होंगे अगले CJI, 11 नवंबर को संभालेंगे पद

नई दिल्ली : देश के अगले चीफ जस्टिस जस्टिस संजीव खन्ना होंगे। वे 11 नवंबर को पद संभालेंगे। वे देश के 51वें चीफ जस्टिस होंगे। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसका ऐलान किया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की थी। सरकार ने निवर्तमान CJI को पत्र लिखकर मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर के अनुसार अपनी सिफारिश भेजने को कहा था। 

दरअसल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ दो साल के कार्यकाल के बाद 10 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

जस्टिस जस्टिस संजीव से जुड़ी कुछ अहम बातें :

देश के अगले CJI जस्टिस संजीव खन्ना का जन्म 14 मई 1960 को हुआ था।  उन्होंने अपनी पढ़ाई DU के कैंपस लॉ सेंटर से की है। उन्होंने अपने करियर की शुरू 1983 में किया था। वे सुप्रीम कोर्ट से पहले दिल्ली के तीस हज़ारी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट समेत कई अदालतों में प्रैक्टिस की। आपको बता दे कि, वे 14 साल तक दिल्ली हाईकोर्ट के जज रह चुके है। साथ ही,  वे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष भी है।

बता दे कि, संजीव खन्ना को आपराधिक, सिविल, टैक्स और संवैधानिक कानूनों का बड़ा जानकार माना जाता है।

जस्टिस संजीव खन्ना के अहम फ़ैसले :

आपको बता दे कि, जस्टिस संजीव खन्ना द्वारा लिये गए अहम पांच अहम फ़ैसलो में केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत, ईवीएम की जगह पेपर बैलट की मांग वाली याचिका खारिज, इलेक्टोरल बॉन्ड, अनुच्छेद 370 का फ़ैसले देने वाली पीठ का हिस्सा, सेंट्रल विस्टा फ़ैसले में बेंच से अलग रुख़ अपनाया, चीफ़ जस्टिस के दफ्तर को आरटीआई के दायरे में लाने वाली पीठ का हिस्सा एवं बिलकिस बानो केस में फैसला देने वाली पीठ का हिस्सा
आदि शामिल हैं। 

जस्टिस संजीव खन्ना है प्रसिद्ध जज जस्टिस हंस राज खन्ना के भतीजे :

जस्टिस संजीव खन्ना का एक परिचय यह भी है कि वह ऐतिहासिक रूप से मशहूर जज जस्टिस हंस राज खन्ना के भतीजे हैं। 

बता दे कि, जस्टिस एच. आर. खन्ना इमरजेंसी के दौरान 5 जजों की बेंच के इकलौते जज थे जिन्होंने कहा था कि नागरिकों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार इमरजेंसी में भी बाधित नहीं किया जा सकता।  माना जाता है कि इसी वजह से बाद में तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने उन्हें चीफ जस्टिस नहीं बनने दिया था।

आपको बता दे कि, जस्टिस संजीव खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे। इस तरह उनका कार्यकाल लगभग 6 महीने का होगा।