जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति भवन में ली शपथ
- Post By Admin on Nov 11 2024
नई दिल्ली : जस्टिस संजीव खन्ना ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। उन्होंने जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ का स्थान लिया। बता दे कि, जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ 10 नवंबर को अपनी 65 वर्ष की आयु में इस पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
जस्टिस चंद्रचूड़ ने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसलों में योगदान दिया और उनके बाद इस जिम्मेदारी के लिए जस्टिस चंद्रचूड़ ने जस्टिस संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की थी।
जस्टिस संजीव खन्ना को मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद न्यायिक क्षेत्र में पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुशासन की उम्मीद है।