जम्मू कश्मीर में बैसाखी मेले के दौरान हुआ बड़ा हादसा

  • Post By Admin on Apr 14 2023
जम्मू कश्मीर में बैसाखी मेले के दौरान हुआ बड़ा हादसा

जम्मू कश्मीर:  इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू कश्मीर से आ रही है. जम्मू कश्मीर में मेले के दौरान बड़ा हादसा हो गया  है. उधमपुर के बेनी संगम इलाके में लोहे का फुटब्रिज टूटकर गिर गया है. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब भारी संख्या में लोग बैसाखी का मेला देखने पहुंचे थे. इस हादसे के बाद कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गयी. राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.

आपको बता दें कि यह फुटब्रिज इलाके के लोगों ने चंदा से पैसे इकट्ठा करके बनाया था. इस हादसे का वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना पर उधमपुर एसएसपी डॉ. विनोद ने बताया है कि हादसा में छह लोग घायल हुए है. राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है.