इजरायली राजदूत ने प्रियंका गांधी के बयान पर उठाए सवाल, कहा- शर्मनाक है आपका कपट
- Post By Admin on Aug 12 2025

नई दिल्ली : भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ‘नरसंहार’ से जुड़े बयान पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने प्रियंका के बयान को ‘शर्मनाक कपट’ करार देते हुए कहा कि हमास के आंकड़ों पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए।
प्रियंका गांधी ने मंगलवार को इजरायल द्वारा अल-जजीरा के पांच पत्रकारों की हत्या को जघन्य अपराध बताया था और इजरायल पर 60 हजार से अधिक लोगों की हत्या करने का आरोप लगाया था, जिनमें हजारों बच्चे शामिल थे। उन्होंने कहा कि इजरायल ने लोगों को भूख से मरने की धमकी भी दी है।
इस पर इजरायली राजदूत ने पलटवार करते हुए कहा कि इजरायल ने 25,000 हमास आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनके आतंकवादी नागरिकों के पीछे छिपते हैं और मासूमों को गोली मारते हैं। उन्होंने गाजा में इजरायल द्वारा 20 लाख टन खाद्य सामग्री पहुंचाने का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि हमास इसे जब्त करने की कोशिश कर रहा है जिससे भुखमरी पैदा हो रही है।
राजदूत ने कहा कि गाजा की आबादी पिछले 50 वर्षों में 450 प्रतिशत बढ़ी है और वहां कोई नरसंहार नहीं हुआ है। उन्होंने प्रियंका गांधी से आग्रह किया कि हमास के आंकड़ों पर यकीन न करें।
प्रियंका गांधी ने एक बयान में कहा था कि अल-जजीरा के पत्रकारों की हत्या फिलिस्तीनी धरती पर एक और जघन्य अपराध है और ऐसी दुनिया में सच्ची पत्रकारिता का बलिदान दिया गया है। उन्होंने शहीद पत्रकारों की आत्मा की शांति की कामना की।