ईरान ने बंद किया हवाई क्षेत्र, एयर इंडिया–इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
- Post By Admin on Jan 15 2026
नई दिल्ली : ईरान में लगातार बिगड़ते सुरक्षा हालात का असर अब अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा है। सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र ईरान ने अपना एयरस्पेस पूरी तरह बंद कर दिया है। इसके चलते एयर इंडिया, इंडिगो समेत कई प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।
एयरलाइंस के मुताबिक, ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण इस रूट से गुजरने वाली अधिकांश उड़ानों को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जा रहा है। इससे कई उड़ानों के समय में देरी होने की आशंका है, जबकि कुछ फ्लाइट्स को रद भी करना पड़ा है।
एयर इंडिया की एडवाइजरी
एयर इंडिया ने जारी बयान में कहा है कि ईरान में मौजूदा हालात को देखते हुए वहां का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा एयरलाइन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में एयर इंडिया की उड़ानों को वैकल्पिक रूट से संचालित किया जा रहा है, जिससे कुछ उड़ानों में देरी संभव है।
एयर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन उड़ानों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं हो सका, उन्हें रद किया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप या कस्टमर केयर के माध्यम से अवश्य जांच लें।
अन्य एयरलाइंस ने भी इसी तरह की एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों को संभावित देरी और रद्दीकरण को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।