पाकिस्तान के परमाणु धमकी वाले बयान पर भारत की सख्त प्रतिक्रिया, कहा – पुरानी चाल जारी
- Post By Admin on Aug 11 2025

नई दिल्ली : पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर द्वारा भारत को परमाणु हथियारों से धमकी दिए जाने पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है। विदेश मंत्रालय ने इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की पुरानी और खतरनाक रणनीति का हिस्सा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह बयान अमेरिका की धरती पर दिया गया, जो न केवल चिंताजनक है बल्कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है। उन्होंने कहा, "इस तरह के बयान पाकिस्तान के परमाणु कमांड और नियंत्रण प्रणाली की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठाते हैं, खासकर जब सेना और आतंकवादी समूहों के बीच गहरा संबंध सामने आ चुका है।"
मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे झुकने वाला नहीं है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाता रहेगा। आसिम मुनीर ने अपने बयान में कहा था कि यदि भारत इस्लामाबाद के लिए खतरा बना तो वह आधी दुनिया को अपने साथ लेकर डूब जाएगा, जो एक गंभीर और चिंताजनक बयान है।
यह विवाद ऐसे समय उभरा है जब भारत-पाकिस्तान संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं और वैश्विक स्तर पर इन मुद्दों पर चर्चा हो रही है। आसिम मुनीर का यह बयान उनके हालिया अमेरिका दौरे के दौरान आया है, जहां उन्हें मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों के चलते विरोध भी झेलना पड़ा था।
भारत ने इस प्रकार की धमकियों को अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरनाक बताया है और पाकिस्तान से ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयानों से बचने का आग्रह किया है।