पाकिस्तान को भारत की कड़ी चेतावनी : बयानबाजी बंद करे, वरना अंजाम होगा सख्त

  • Post By Admin on Aug 14 2025
पाकिस्तान को भारत की कड़ी चेतावनी : बयानबाजी बंद करे, वरना अंजाम होगा सख्त

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान के हालिया उकसाने वाले बयानों और गीदड़भभकियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए साफ चेतावनी दी है कि अगर इस तरह की बयानबाजी और दुस्साहस जारी रहा, तो उसका जवाब बेहद सख्त और दर्दनाक होगा। विदेश मंत्रालय ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए बार-बार भारत-विरोधी भाषा का इस्तेमाल करता है, लेकिन अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, "पाकिस्तान को अपनी बयानबाजी पर संयम रखने की सख्त सलाह दी जाती है। किसी भी प्रकार का दुस्साहस गंभीर और दर्दनाक परिणाम देगा, जैसा कि हाल के घटनाक्रम में देखा गया है।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान का यह पुराना तरीका है कि वह अपनी घरेलू असफलताओं को छिपाने के लिए भारत को निशाना बनाता है।

यह तीखी प्रतिक्रिया पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के अमेरिका दौरे के दौरान दिए गए विवादास्पद बयान के बाद आई। जनरल मुनीर ने फ्लोरिडा के टाम्पा में पाकिस्तानी-अमेरिकी समुदाय के एक कार्यक्रम में कहा था कि पाकिस्तान, भारत को सिंधु नदी का पानी रोकने की अनुमति कभी नहीं देगा और इसके लिए किसी भी बांध को नष्ट करने से भी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने यहां तक कह दिया, "हम इंतजार करेंगे कि भारत बांध बनाए और फिर उसे ध्वस्त कर देंगे... सिंधु नदी भारत की निजी संपत्ति नहीं है।"

भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरह के बयान न केवल गैर-जिम्मेदाराना हैं, बल्कि पाकिस्तान की परमाणु कमांड और नियंत्रण प्रणाली की विश्वसनीयता पर भी गंभीर सवाल खड़े करते हैं। जायसवाल ने दोहराया कि पाकिस्तान की सेना का आतंकवादी समूहों के साथ करीबी रिश्ता जगजाहिर है, और ऐसे बयानों से उसकी मानसिकता उजागर होती है।

विदेश मंत्रालय ने इस पर भी खेद जताया कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने यह बयान एक "मित्र तीसरे देश" की धरती से दिया, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में और कड़वाहट बढ़ी। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है।

गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल में भी भारत ने जनरल मुनीर के उस बयान पर कड़ा प्रतिवाद किया था, जिसमें उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की "शिरा" (जुगुलर वेन) बताया था। उस समय भी भारत ने साफ कहा था कि जम्मू-कश्मीर उसका अभिन्न अंग है और पाकिस्तान से उसका एकमात्र संबंध वहां के अवैध कब्जे को समाप्त करने का है।