भारतीय नौसेना के युद्धपोत तमाल और सूरत जेद्दा पहुंचे, सऊदी नौसेना संग होगा साझा अभ्यास
- Post By Admin on Aug 29 2025
.jpg)
नई दिल्ली : भारतीय नौसेना के दो अत्याधुनिक युद्धपोत आईएनएस तमाल और आईएनएस सूरत सऊदी अरब के बंदरगाह शहर जेद्दा पहुंचे। इस दौरे का उद्देश्य भारत और सऊदी अरब के बीच रक्षा सहयोग, सामरिक साझेदारी और मित्रवत संबंधों को और सुदृढ़ करना है।
नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार, इस यात्रा के दौरान भारतीय नौसैनिक दल रॉयल सऊदी नेवल फोर्सेज और बॉर्डर गार्ड्स के साथ खेल मुकाबलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आपसी अनुभव साझा करने वाली गतिविधियों में भाग लेगा। इसके अलावा, सऊदी नौसैनिक अड्डों का फैमिलियराइजेशन टूर और द्विपक्षीय चर्चाएं भी आयोजित होंगी, जिससे समुद्री सुरक्षा और सहयोग को नई दिशा मिलेगी।
आईएनएस सूरत भारतीय नौसेना का नवीनतम गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर है, जो देश की उन्नत नौसैनिक क्षमता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। वहीं, आईएनएस तमाल 1 जुलाई को कमीशन किया गया नवीनतम युद्धपोत है, जो ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, वर्टिकल लॉन्च सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, 100 मिमी गन, हेवीवेट टॉरपीडो और एंटी-सबमरीन रॉकेट जैसे अत्याधुनिक हथियारों से लैस है।
जेद्दा पोर्ट कॉल के दौरान भारतीय नौसेना दल सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम भी आयोजित करेगा, जिसमें सऊदी नौसेना और बॉर्डर गार्ड्स के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय प्रशासनिक प्रतिनिधि, राजनयिक और प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्य शामिल होंगे।
गौरतलब है कि आईएनएस तमाल ने हाल ही में इटली के नेपल्स बंदरगाह का दौरा किया था और अब अपनी भारत वापसी के मार्ग में एशिया और यूरोप के कई बंदरगाहों की यात्रा करेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, भारतीय युद्धपोतों की यह यात्रा समुद्री कूटनीति को मजबूती देने के साथ-साथ भारत-सऊदी संबंधों को नई ऊंचाई प्रदान करेगी।