भारत बनेगा सेमीकंडक्टर पावरहाउस, दुनिया कर रही है भरोसा : पीएम मोदी
- Post By Admin on Sep 02 2025

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दुनिया अब भारत पर भरोसा कर रही है और देश के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर उद्योग का भविष्य बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने घोषणा की कि सरकार जल्द ही सेमीकंडक्टर क्षेत्र में अगली पीढ़ी के सुधार शुरू करेगी।
‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ट्रिलियन डॉलर सेमीकंडक्टर उद्योग में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि 2021 से स्वीकृत 10 परियोजनाओं में अब तक 18 अरब डॉलर का निवेश हो चुका है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “पिछली सदी का आकार तेल से बना था, लेकिन भविष्य चिप्स से बनेगा। दुनिया भारत पर भरोसा करती है, भारत में विश्वास करती है और भारत के साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए तैयार है।”
उन्होंने बताया कि वैश्विक सेमीकंडक्टर बाजार 600 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है और जल्द ही यह 1 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करेगा। भारत का लक्ष्य केवल चिप निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि एक संपूर्ण सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम तैयार करना है जो देश को आत्मनिर्भर और प्रतिस्पर्धी बनाए।
नोएडा और बेंगलुरु स्थित डिजाइन सेंटर पहले से ही एडवांस्ड चिप्स बनाने पर काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत वैश्विक चुनौतियों से निपटने और तकनीकी क्षमता विकसित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति पर भी प्रकाश डाला और कहा कि इस साल अप्रैल-जून तिमाही में भारत ने 7.8 प्रतिशत की विकास दर हासिल की है, जो वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच एक बड़ी उपलब्धि है।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी सम्मेलन में भाग लिया और ग्लोबल कंपनियों से भारत में विनिर्माण में निवेश का आग्रह किया।
यशोभूमि में 2 से 4 सितंबर तक चल रहे तीन दिवसीय ‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ सम्मेलन का विषय है— “बिल्डिंग द नेक्स्ट सेमीकंडक्टर पावरहाउस”। यह आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) और वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग संघ एसईएमआई द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
इस सम्मेलन में 48 देशों से आए 2,500 प्रतिनिधियों सहित 20,750 से अधिक प्रतिभागी, 150 वक्ता (जिनमें 50 वैश्विक नेता शामिल) और 350 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं।