भारत ने किया स्वदेशी एयर डिफेंस प्रणाली का सफल परीक्षण, अब दुश्मन के हवाई हमले होंगे नाकाम

  • Post By Admin on Aug 24 2025
भारत ने किया स्वदेशी एयर डिफेंस प्रणाली का सफल परीक्षण, अब दुश्मन के हवाई हमले होंगे नाकाम

नई दिल्ली : भारत ने अपनी रक्षा क्षमता को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाते हुए इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस हथियार प्रणाली (आईएडब्ल्यूएस) का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण 23 अगस्त को ओडिशा तट से किया गया, जिसने देश को उन चुनिंदा राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल कर दिया है जिनके पास आधुनिक और पूरी तरह स्वदेशी बहु-स्तरीय वायु रक्षा प्रणाली मौजूद है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह प्रणाली दुश्मन के लड़ाकू विमानों, ड्रोन, हेलीकॉप्टर और क्रूज मिसाइल जैसे हवाई खतरों को अलग-अलग स्तर पर रोकने में सक्षम है। आईएडब्ल्यूएस में क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (क्यूआरएसएएम), एडवांस्ड वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम और लेजर आधारित निर्देशित ऊर्जा हथियार शामिल हैं। इनमें से लेजर हथियार को आधुनिक युद्ध की दिशा बदलने वाला गेमचेंजर माना जा रहा है, जो दुश्मन के लक्ष्यों को पलभर में नष्ट कर सकता है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर डीआरडीओ, भारतीय सशस्त्र बलों और उद्योग जगत को बधाई देते हुए कहा, “यह परीक्षण हमारी बहु-स्तरीय एयर डिफेंस क्षमता को स्थापित करता है और महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा को मजबूत बनाएगा।”

डीआरडीओ के मुताबिक, क्विक रिएक्शन मिसाइलें मध्यम दूरी पर लड़ाकू विमानों और मिसाइलों को ध्वस्त कर सकती हैं, वहीं शॉर्ट रेंज सिस्टम कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन और हेलीकॉप्टरों को तुरंत मार गिराने में सक्षम है।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस उड़ान परीक्षण के बाद भारत की सुरक्षा क्षमता में ऐतिहासिक मजबूती आई है। यह प्रणाली अब सैन्य और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को हवाई हमलों से सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाएगी। साथ ही यह ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की दिशा में रक्षा क्षेत्र में बड़ा कदम साबित होगी।

गौरतलब है कि भारत ने इसी सप्ताह अत्याधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का भी सफल परीक्षण किया था, जिसने देश की मिसाइल क्षमता को और अधिक मजबूत कर दिया है।