भारत अपने फैसले खुद करता है, किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं, ट्रंप के दावे पर विदेश मंत्री जयशंकर का करारा जवाब

  • Post By Admin on May 22 2025
भारत अपने फैसले खुद करता है, किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं, ट्रंप के दावे पर विदेश मंत्री जयशंकर का करारा जवाब

नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उपजे भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के दावों पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दो टूक प्रतिक्रिया दी है। यूरोप दौरे के तहत डच सरकारी चैनल NOS को दिए गए इंटरव्यू में जयशंकर ने स्पष्ट किया कि भारत अपने फैसले खुद करता है और किसी तीसरे पक्ष की भूमिका की कोई आवश्यकता नहीं है।

जयशंकर ने कहा, "अमेरिका समझता है कि भारत एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र है, जो अपने हितों और प्राथमिकताओं के आधार पर निर्णय लेता है।" उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत-पाकिस्तान से जुड़ा कोई भी मुद्दा केवल द्विपक्षीय स्तर पर ही सुलझाया जाएगा।

गौरतलब है कि 7 मई को भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। इस कार्यवाई के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों से भारत के कई शहरों को निशाना बनाया, जिससे तनाव चरम पर पहुंच गया।

इसके बाद 10 मई को अचानक सीजफायर की घोषणा हुई, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी ‘ट्रेड वार्ता’ की सफलता बताया और दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव कम कराने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन भारत ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया।

विदेश मंत्री जयशंकर ने दोहराया कि भारत की नीति आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है। उन्होंने कहा, “22 अप्रैल के नरसंहार का जवाब देना जरूरी था। आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे भारत में हों या पाकिस्तान में।”

जयशंकर ने पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व पर भी सीधा हमला करते हुए कहा कि वहां के निर्णय धार्मिक सोच से प्रेरित होते हैं और सेना प्रमुख खुद इन हमलों को उकसाने में शामिल रहे हैं।

भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाने को तैयार है और आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।