भारत एक डेड इकोनॉमी, मोदी सरकार ने तबाह कर दी आर्थिक-विदेश नीति : राहुल गांधी

  • Post By Admin on Jul 31 2025
भारत एक डेड इकोनॉमी, मोदी सरकार ने तबाह कर दी आर्थिक-विदेश नीति : राहुल गांधी

नई दिल्ली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि "भारत एक डेड इकोनॉमी (मृत अर्थव्यवस्था) बन चुका है, जिसे पूरी दुनिया देख रही है, सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर।"

उन्होंने यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के संदर्भ में दिया, जिसमें ट्रंप ने भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाओं को "बर्बाद और गर्त में जा रही" बताया था। ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा भी की है।

राहुल का आरोप — तीनों नीति स्तंभ ढहाए गए
राहुल गांधी ने कहा, "यह सरकार न सिर्फ अर्थव्यवस्था को, बल्कि देश की रक्षा नीति और विदेश नीति को भी तबाह कर चुकी है। ये देश को रसातल में धकेल रहे हैं।" उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि "विदेश मंत्री कहते हैं कि हमारी विदेश नीति शानदार है, लेकिन हकीकत ये है कि अमेरिका हमें धमका रहा है और चीन हमारी सीमाओं पर अतिक्रमण कर रहा है।"

“पाकिस्तान की कोई निंदा नहीं कर रहा”
कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि भारत जब दुनिया भर में प्रतिनिधिमंडल भेजता है, तब भी पाकिस्तान की कोई निंदा नहीं करता। उन्होंने कहा, "आज भारत की विदेश नीति इतनी कमजोर हो चुकी है कि हमारी बात का असर वैश्विक मंचों पर दिखाई ही नहीं देता।"

भाजपा पर सीधा आरोप
राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा कि "भाजपा ने देश की रीढ़ तोड़ दी है — न रोजगार बचा है, न निवेश का भरोसा। जो भी आर्थिक निर्णय लिए गए, वे जनविरोधी और आत्मघाती रहे हैं।"

राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को लेकर तनाव बढ़ रहा है और विपक्ष लगातार केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को विफल बता रहा है।