भारत-फिजी रिश्तों में मजबूती : पीएम मोदी-राबुका की मुलाकात में रक्षा, शिक्षा और संस्कृति पर अहम समझौते

  • Post By Admin on Aug 25 2025
भारत-फिजी रिश्तों में मजबूती : पीएम मोदी-राबुका की मुलाकात में रक्षा, शिक्षा और संस्कृति पर अहम समझौते

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका के बीच सोमवार को हैदराबाद हाउस में हुई मुलाकात ने भारत-फिजी संबंधों में नई ऊर्जा का संचार किया। दोनों नेताओं ने आपसी रिश्तों को और मजबूत बनाने के साथ-साथ रक्षा, सुरक्षा, शिक्षा और सांस्कृतिक सहयोग को गहराने का निर्णय लिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 में उनकी फिजी यात्रा से शुरू हुई एफआईपीआईसी पहल ने न केवल भारत-फिजी रिश्तों को, बल्कि पूरे पैसिफिक क्षेत्र के साथ जुड़ाव को नई ताकत दी है। उन्होंने फिजी में बसे भारतीय मूल के गिरमिटिया समुदाय के योगदान को सराहा और राबुका सरकार द्वारा घोषित ‘गिरमिट-डे’ का स्वागत किया।

बैठक में रक्षा सहयोग के लिए एक्शन प्लान बनाने पर सहमति बनी। भारत फिजी को ट्रेनिंग और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराएगा, साथ ही साइबर सुरक्षा और डेटा प्रोटेक्शन में अनुभव साझा करेगा। दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साझे प्रयासों को अहम बताया।

शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में भारत फिजी विश्वविद्यालय में हिंदी और संस्कृत पढ़ाने के लिए शिक्षक भेजेगा। वहीं फिजी के पंडित भारत आकर प्रशिक्षण लेंगे और गीता महोत्सव में हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत और फिजी के बीच आत्मीयता का गहरा नाता है। गिरमिटिया भाई-बहनों ने फिजी की समृद्धि और सांस्कृतिक विविधता को नई पहचान दी है।"

गौरतलब है कि फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका 24 अगस्त को भारत पहुंचे थे। यह उनकी प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है। राबुका ने रविवार को राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और भारतीय विश्व मामलों की परिषद में "शांति का सागर" विषय पर व्याख्यान भी देने वाले हैं।