पीएम मोदी-वांग यी की अहम मुलाकात, सीमा विवाद समाधान और तियानजिन शिखर सम्मेलन पर बनी सहमति
- Post By Admin on Aug 19 2025

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-चीन संबंधों में स्थिरता और संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि सीमा क्षेत्रों में शांति और विश्वास बहाली ही द्विपक्षीय रिश्तों की मजबूत नींव है। उन्होंने कहा कि सीमा विवाद का समाधान निष्पक्ष और तर्कसंगत तरीके से दोनों देशों के लिए स्वीकार्य आधार पर होना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात करके खुशी हुई। पिछले साल कजान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मेरी भेंट के बाद भारत-चीन संबंध आपसी हित और संवेदनशीलता के सम्मान के आधार पर आगे बढ़े हैं। मैं तियानजिन में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति शी से मुलाकात को लेकर उत्सुक हूं।”
पीएम मोदी ने यह भी उल्लेख किया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली जैसे कदमों ने दोनों देशों के बीच सकारात्मक माहौल को और मजबूत किया है। उन्होंने चीन की एससीओ अध्यक्षता का समर्थन किया और कहा कि भारत-चीन के बीच स्थिर, विश्वसनीय और रचनात्मक संबंध न सिर्फ द्विपक्षीय स्तर पर, बल्कि पूरे क्षेत्र और विश्व की शांति एवं समृद्धि के लिए आवश्यक हैं।
वहीं, चीनी विदेश मंत्री वांग यी की यह यात्रा दो दिनों की है। अपनी भारत यात्रा के दौरान वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ विशेष प्रतिनिधियों की वार्ता में सीमा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।