जहीर खान के घर आई खुशियां, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म
- Post By Admin on Apr 17 2025

नई दिल्ली : क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं जहीर खान को लेकर , जहीर खान की पत्नी ने बीते बुधवार को एक नन्हे और प्यारे बेटे को जन्म दिया हैं , जहीर खान अब पिता बन गए हैं। आपको बता दें कि जहीर खान टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज में से एक हैं।जहीर खान पिता बन गए हैं,जिसकी पुष्टि उन्होंने स्वयं की है।46 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपनी पत्नी सागरिका घाटगे के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है,जिसमें उनके नन्हे बच्चे को उनके साथ देखा जा सकता है। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने अपने बच्चे के नाम का भी खुलासा किया है जिसमें लिखा गया है, प्यार और ईश्वर के आशीर्वाद से हम अपने प्यारे छोटे बच्चे (फतेह सिंह खान) का स्वागत करते हैं।
जहीर खान के इस पोस्ट के साथ ही क्यूट कपल्स को बधाइयों का तांता लग गया है। यहां उन्हें केवल खेल जगत से ही नहीं बल्कि बॉलीवुड जगत से भी प्यार मिल रहा है, जहीर और सागरिका ने अपने नवजात बच्चे की दो तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर में वह अपने बच्चे को दुलारते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वे अपने बच्चे की उंगलियां थामे हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बात दें कि जहीर खान और सागरिका घाटगे ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद नवंबर 2017 में शादी की थी।क्यूट कपल्स ने कोर्ट मैरेज किया था, उसके बाद उन्होंने लोगों को एक शानदार वेडिंग रिसेप्शन दिया था। जहीर खान की गिनती देश के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है, वहीं सागरिका शाहरुख खान अभिनीत फिल्म में प्रीति सभरवाल की भूमिका निभाने के बाद 'चक दे' गर्ल के रूप में लोकप्रिय है।