किसानों के कल्याण के लिए सरकार खर्च कर रही करोड़ों रूपए : पीएम मोदी

  • Post By Admin on Jul 01 2023
किसानों के कल्याण के लिए सरकार खर्च कर रही करोड़ों रूपए : पीएम मोदी

नई दिल्ली : शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार कृषि क्षेत्र और किसान कल्याण के लिए सालाना 6.5 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार पिछले नौ वर्षों में किसानों की उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करके उन्हें 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले साल उर्वरक रियायत पर 10 लाख करोड़ रुपये खर्च किये हैं. प्रधानमंत्री ने देश को खाद्य तेलों के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनाये जाने की बात कही.

वहीं, प्रधानमंत्री ने ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के मौके पर चिकित्सकों के योगदान की सराहना की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर, मैं पूरे डॉक्टर समुदाय के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. यहां तक कि सबसे अभूतपूर्व समय में भी, चिकित्सकों ने उच्चतम स्तर के साहस, निस्वार्थता और दृढ़ता का उदाहरण पेश किया है. उपचार से परे उनका समर्पण हमारे समाज को उम्मीद और मजबूती देता है.’

‘चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस’ पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर, हम एक ऐसे पेशेवर समुदाय का सम्मान करते हैं जो हमारे देश के प्रमुख वित्तीय वास्तुकारों में से एक है. उनका विश्लेषणात्मक कौशल और दृढ़ प्रतिबद्धता हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है. उनकी विशेषज्ञता एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मदद करती है.’