Google ने दी चेतावनी , Chrome यूजर्स के लिए खतरे में हैं ये 16 एक्सटेंशन, तुरंत हटाएं

  • Post By Admin on Mar 03 2025
Google ने दी चेतावनी , Chrome यूजर्स के लिए खतरे में हैं ये 16 एक्सटेंशन, तुरंत हटाएं

नई दिल्ली : Google Chrome यूजर्स के लिए एक बड़ी चेतावनी आई है। गूगल ने अपने यूजर्स को सचेत करते हुए कहा है कि वे अपने ब्राउजर से 16 पॉपुलर एक्सटेंशन को तुरंत हटा दें। यह एक्सटेंशन सुरक्षा खतरों के कारण यूजर्स के डेटा से समझौता कर सकते हैं और अनधिकृत विज्ञापनों को इंजेक्ट करने के साथ-साथ सर्च इंजन फ्रॉड को बढ़ावा दे सकते हैं।

गिटलैब थ्रेट इंटेलिजेंस की रिपोर्ट ने उठाया बड़ा सवाल

एक रिपोर्ट के मुताबिक, गिटलैब थ्रेट इंटेलिजेंस द्वारा सुरक्षा जोखिम के रूप में पहचाने गए इन एक्सटेंशनों में स्क्रीन कैप्चर, एड ब्लॉकिंग और इमोजी कीबोर्ड जैसी सुविधाएं शामिल थीं। ये एक्सटेंशन यूजर्स के डेटा को हैकर्स द्वारा चुराए जाने का रास्ता खोल रहे थे और गलत तरीके से वेब ट्रैफिक को प्रभावित कर रहे थे। इन एक्सटेंशनों का सामूहिक रूप से 32 लाख (3.2 मिलियन) से ज्यादा यूजर्स पर प्रभाव पड़ा था।

मैन्युअली हटाना होगा एक्सटेंशन

गूगल ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे इन एक्सटेंशनों को अपने ब्राउजर से तुरंत मैन्युअल रूप से हटा लें। हालांकि, गूगल ने इन्हें पहले ही क्रोम वेब स्टोर से हटा दिया है, लेकिन यूजर्स को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन एक्सटेंशनों को अपने ब्राउजर से स्वयं हटाना जरूरी है। इसके साथ ही, गूगल ने यह भी कहा है कि यूजर्स को संभावित मैलवेयर या वायरस से बचने के लिए एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर से अपने डिवाइस का स्कैन करवाना चाहिए।

प्रभावित एक्सटेंशन की सूची

इन एक्सटेंशनों में शामिल प्रमुख टूल्स स्क्रीन कैप्चर, एड ब्लॉकिंग और इमोजी कीबोर्ड के लिए हैं। गूगल ने इन एक्सटेंशनों की पहचान सुरक्षा जोखिम के रूप में की है, जिनमें संभावित मैलिशियस अपडेट्स के जरिए यूजर डेटा को चुराने और अनऑथराइज्ड विज्ञापनों को इंस्टॉल करने की क्षमता थी।

यूजर्स से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और इन एक्सटेंशनों को तुरंत अपने ब्राउजर से हटा दें ताकि उनका व्यक्तिगत डेटा सुरक्षित रहे।