पीएम से लेकर सीएम, सभी नेताओं ने गांधी जयंती पर बापू को दिया श्रद्धांजलि
- Post By Admin on Oct 02 2024

नई दिल्ली : 2 अक्टूबर को पूरे देश में महात्मा गांधी की जयंती बड़े सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाई जाती है। महात्मा गांधी, जिन्हें बापू के नाम से भी जाना जाता है, ने भारत की स्वतंत्रता संग्राम में सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर अनगिनत योगदान दिए। यह दिन हमें उनकी शिक्षाओं और उनके संघर्षों को याद करने का एक विशेष अवसर प्रदान करता है।
राजघाट मे स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा।
राजघाट पर श्रधांजलि देने पहुँचे राहुल गांधी
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी बापू को श्रद्धांजलि देने दिल्ली के राजघाट पहुंचे।
दिल्ली की सीएम आतिशी ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी गांधी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंची।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पहुंचे राजघाट
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी बापू को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे।
मनोहर लाल खट्टर ने दी बापू को श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
एलजी वीके सक्सेना ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।