रूस दौरे पर विदेश मंत्री जयशंकर, भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी नई दिशा
- Post By Admin on Aug 19 2025

नई दिल्ली : भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार को रूस के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। रूस के प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव के निमंत्रण पर यह यात्रा 19 से 21 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, जयशंकर 20 अगस्त को भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की 26वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग के मुद्दों पर केंद्रित होगी। इसके अलावा विदेश मंत्री मॉस्को में आयोजित भारत-रूस बिजनेस फोरम को भी संबोधित करेंगे।
जयशंकर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ भी मुलाकात करेंगे, जिसमें द्विपक्षीय एजेंडे की समीक्षा और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह यात्रा भारत और रूस की लंबे समय से चली आ रही विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
रूसी विदेश मंत्रालय ने पहले ही इस यात्रा की पुष्टि कर दी थी और बताया था कि दोनों नेता द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा करेंगे। 21 अगस्त को मॉस्को में होने वाली बैठक में द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा वैश्विक मंच पर सहयोग के तरीकों पर भी विचार होगा।
यह यात्रा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की हाल ही में मॉस्को की यात्रा के बाद हो रही है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, प्रथम उप-प्रधानमंत्री मंटुरोव और सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु से मुलाकात की थी। इसके अलावा जयशंकर और लावरोव के बीच यह बैठक 15 जुलाई को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान हुई बातचीत के बाद आयोजित की जा रही है।