एप्पल पर ओपनएआई को तरजीह देने का एलन मस्क का आरोप, कानूनी कार्यवाही की दी चेतावनी

  • Post By Admin on Aug 12 2025
एप्पल पर ओपनएआई को तरजीह देने का एलन मस्क का आरोप, कानूनी कार्यवाही की दी चेतावनी

नई दिल्ली : टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क ने टेक दिग्गज एप्पल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कंपनी अपने ऐप स्टोर में उनके एआई स्टार्टअप एक्सएआई की तुलना में ओपनएआई को अनुचित प्राथमिकता दे रही है। मस्क ने इस कथित पक्षपात को "स्पष्ट एंटीट्रस्ट उल्लंघन" बताते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “एप्पल इस तरह से व्यवहार कर रहा है कि ओपनएआई के अलावा किसी भी एआई कंपनी के लिए ऐप स्टोर में नंबर एक स्थान हासिल करना असंभव है। एक्सएआई इस मामले में तुरंत कानूनी कदम उठाएगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि एप्पल ने “तराजू पर सिर्फ अंगूठा नहीं, बल्कि पूरा शरीर रख दिया है।”

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब मस्क के एक्सएआई और ओपनएआई के बीच प्रतिस्पर्धा तेज हो चुकी है। एक्सएआई ने हाल ही में अपना लार्ज लैंग्वेज मॉडल ग्रोक 4 लॉन्च किया है, जिसके साथ ग्रोक इमेजिन और पर्सनलाइज्ड कंपेनियन चैटबॉट जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। वहीं, चैटजीपीटी पिछले एक साल से एप्पल के टॉप चार्ट में पहले या दूसरे स्थान पर बना हुआ है।

मस्क का कहना है कि चैटजीपीटी की यह स्थिति महज लोकप्रियता के कारण नहीं, बल्कि एप्पल के पक्षपातपूर्ण रवैये का नतीजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एप्पल ने ऐप स्टोर के एडिटोरियल कंटेंट में चैटजीपीटी को बढ़ावा दिया और अपनी नई "एप्पल इंटेलिजेंस" पहल में इसे सीधे सिरी और राइटिंग टूल्स में इंटीग्रेट कर दिया है।

उधर, जीपीटी-5 के हालिया लॉन्च के मौके पर ओपनएआई ने करीब एक-तिहाई पूर्णकालिक कर्मचारियों को बड़े बोनस भुगतान की घोषणा की है। टेक जगत में अब निगाहें इस कानूनी टकराव पर टिकी हैं, जो एआई उद्योग में प्रतिस्पर्धा की दिशा बदल सकता है।