चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोप को बताया निराधार, कहा- ऑनलाइन वोट डिलीट असंभव
- Post By Admin on Sep 18 2025
नई दिल्ली : भारतीय चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। आयोग ने कहा कि मतदाता सूची से वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किए जा सकते और किसी भी नाम को हटाने से पहले प्रभावित व्यक्ति को सुनवाई का पूरा अवसर दिया जाता है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर लगाए गए आरोपों पर चुनाव आयोग ने साफ किया, “राहुल गांधी द्वारा फैलाई गई धारणा गलत है। कोई भी नागरिक ऑनलाइन वोट नहीं हटा सकता। बिना प्रक्रिया पूरी किए मतदाता सूची में बदलाव संभव नहीं।”
आलंद निर्वाचन क्षेत्र का जिक्र करते हुए आयोग ने बताया कि 2023 में वहां वोट हटाने के कुछ असफल प्रयास जरूर हुए थे, जिन पर खुद चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई थी। आयोग ने यह भी कहा कि आलंद में निष्पक्ष चुनाव हुए, जिसका नतीजा यह है कि 2018 में भाजपा के सुभाध गुट्टेदार और 2023 में कांग्रेस के बीआर पाटिल विजयी रहे।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का इस्तेमाल करके देशभर में व्यवस्थित रूप से कांग्रेस समर्थकों के वोट डिलीट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि कर्नाटक सीआईडी ने 18 महीनों में आयोग को 18 बार पत्र लिखकर तकनीकी जानकारी मांगी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने यह भी घोषणा की कि वे जल्द ही 'वोट चोरी' पर सबूतों का एक ‘हाइड्रोजन बम’ पेश करेंगे।