दिल्ली में फिर आया भूकंप, सात दिन में तीसरी बार हिली धरती
- Post By Admin on Feb 24 2025

नई दिल्ली : दिल्ली में एक बार फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया है। इस बार इसका केंद्र दक्षिण पूर्वी दिल्ली था। यह घटना सात दिनों में तीसरी बार दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आए भूकंप के झटकों के रूप में सामने आई है। इससे पहले गाजियाबाद और धौला कुआं में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
हल्की तीव्रता, कोई बड़ा नुकसान नहीं
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को सुबह 11:46 बजे दिल्ली में हल्के दर्जे का भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.2 थी, जिसे आमतौर पर लोग महसूस नहीं करते हैं। भूकंप का केंद्र दक्षिणी पूर्वी दिल्ली था और यह जमीन से करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर हुआ। इस हल्की तीव्रता के कारण किसी प्रकार के नुकसान की कोई आशंका नहीं जताई गई है।
तीव्रता में बदलाव, सोमवार का भूकंप सबसे शक्तिशाली
सात दिनों में तीन भूकंपों में से सोमवार को आया भूकंप सबसे अधिक तीव्र था, जिसकी तीव्रता 4.0 थी। इसकी गहराई महज 5 किलोमीटर थी, जिससे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में धरती काफी तेजी से डोल गई थी। सुबह 5:36 बजे आए इस भूकंप के बाद अधिकांश लोग घबराए हुए थे और अपने घरों से बाहर निकल आए थे।
गाजियाबाद में भी आए हल्के झटके
रविवार को गाजियाबाद में भी हल्के भूकंप के झटके महसूस हुए थे। हालांकि, इसकी तीव्रता इतनी कम थी कि अधिकांश लोगों ने इसे महसूस नहीं किया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रविवार को 3 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के झटके दर्ज किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 2.8 थी और इसका केंद्र धरती की सतह से लगभग 10 किलोमीटर नीचे था।
हालांकि इन भूकंपों की तीव्रता कम रही है, लेकिन लगातार इन घटनाओं के बाद दिल्ली-एनसीआर के लोग चिंतित हैं। नागरिक सुरक्षा विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।