नेपाल से पाकिस्तान तक डोली धरती, बिहार में भी महसूस हुए झटके

  • Post By Admin on Feb 28 2025
नेपाल से पाकिस्तान तक डोली धरती, बिहार में भी महसूस हुए झटके

नई दिल्ली : आज रात कई देशों में भूकंप ने धरती को हिलाकर रख दिया। नेपाल, पाकिस्तान और भारत में महसूस हुए इन भूकंपीय झटकों से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। शुक्रवार तड़के नेपाल में दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जबकि पाकिस्तान में भी भूकंप आया। नेपाल में पहला भूकंप काठमांडू के पास तो दूसरा बिहार सीमा के पास आया।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, पहला भूकंप नेपाल के बागमती प्रांत में सुबह 2:36 बजे महसूस हुआ। इसकी तीव्रता 5.5 थी और यह मुजफ्फरपुर से लगभग 189 किलोमीटर दूर आया। इस भूकंप के कारण बिहार के मिथिला क्षेत्र में लोग नींद से जाग उठे। हालांकि, अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।

दूसरा भूकंप काठमांडू से 65 किलोमीटर दूर सिंधुपालचौक जिले में आया, जिसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। यह भूकंप सुबह 2:51 बजे आया और काठमांडू घाटी सहित आसपास के क्षेत्रों में महसूस किया गया।

पाकिस्तान में भी इस दौरान भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो कि 5:14 मिनट पर आए। पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 4.5 थी, लेकिन यहां भी किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

इस घटनाक्रम से स्पष्ट होता है कि भूकंप के झटके केवल नेपाल और पाकिस्तान तक सीमित नहीं थे, बल्कि भारत के कई हिस्सों में भी इसका असर देखा गया। बिहार में इसके प्रभाव से लोगों में अफरातफरी मच गई, लेकिन अभी तक किसी प्रकार के बड़े हादसे की खबर नहीं है।

भूकंप के दौरान क्या करें?

• भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर मजबूत फर्नीचर के नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथों से सुरक्षा करें।

• अगर आप ऊंची इमारत में हैं तो तब तक अंदर ही रहें जब तक भूकंप के झटके खत्म न हो जाएं, फिर बाहर सुरक्षित स्थान पर जाएं।

• ड्राइव करते समय भूकंप के दौरान गाड़ी को रोककर खुली जगह पर खड़ा करें।

नेपाल और पाकिस्तान में आए इस भूकंप ने लोगों को चौंका दिया, लेकिन राहत की बात यह रही कि अब तक किसी बड़ी हानि की कोई सूचना नहीं मिली है।