भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा सफल : पीयूष गोयल
- Post By Admin on May 22 2025
 
                    
                    नई दिल्ली : भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल हुई है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी है कि अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक के साथ उनकी हालिया बातचीत सफल रही और समझौते के पहले चरण को तेजी से आगे बढ़ाने पर सार्थक चर्चा हुई।
पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के पहले चरण को लेकर हुई बातचीत सकारात्मक रही। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक प्रगति, जनसांख्यिकीय ताकत और उपभोक्ता मांग के चलते अमेरिका के साथ व्यापारिक रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने की संभावनाएं हैं।
मंत्री गोयल ने कहा, “भारत की तेज़ विकास दर और युवा आबादी आने वाले दशकों में वस्तुओं और सेवाओं की मांग को कई गुना बढ़ाएगी। ऐसे में भारत अमेरिका के लिए एक आकर्षक व्यापारिक साझेदार बनकर उभर रहा है। यदि टैरिफ में कटौती पर समझौता होता है, तो द्विपक्षीय व्यापार को नई गति मिलेगी।”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में संयुक्त बयान में 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है।
हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में दावा किया था कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर सभी टैरिफ हटाने की पेशकश की है, लेकिन व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने को लेकर उन्होंने फिलहाल जल्दबाज़ी से इंकार किया है।
इस बीच, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता काफी जटिल है और जब तक सभी मुद्दों पर सहमति नहीं बन जाती, तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी समझौता तभी कारगर होगा जब वह दोनों पक्षों के लिए समान रूप से लाभकारी हो।
भारत और अमेरिका के बीच जारी व्यापार वार्ताओं के इस नए मोड़ को विशेषज्ञ द्विपक्षीय संबंधों में आर्थिक साझेदारी के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं।