डिजिटल इंडिया के 10 वर्ष पूरे, ग्लोबल डिजिटल लीडर बनने की राह पर भारत

  • Post By Admin on Jul 01 2025
डिजिटल इंडिया के 10 वर्ष पूरे, ग्लोबल डिजिटल लीडर बनने की राह पर भारत

नई दिल्ली : डिजिटल इंडिया अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे “तकनीकी सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत” बताया है। पीएम मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' और लिंक्डइन पर विस्तार से जानकारी साझा करते हुए कहा कि अब भारत ‘डिजिटल शासन’ से निकलकर ‘ग्लोबल डिजिटल लीडरशिप’ की ओर अग्रसर है।

प्रधानमंत्री ने लिखा, “दस साल पहले शुरू हुआ डिजिटल इंडिया अब एक जनआंदोलन बन चुका है, जो आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहायक है और दुनिया को एक भरोसेमंद इनोवेशन पार्टनर दे रहा है।”

तकनीक बनी सामाजिक समानता का सेतु

प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां एक समय तकनीक को अमीर-गरीब के बीच की खाई बढ़ाने वाला माना जाता था, वहीं भारत ने इसे उलटते हुए वंचितों के जीवन में बदलाव लाने का औजार बना दिया। उन्होंने कहा, “जब इरादा सही हो, तो इनोवेशन कमज़ोरों को सशक्त बनाता है।”

डिजिटल आंकड़े: 10 वर्षों में जबरदस्त छलांग

  • इंटरनेट कनेक्शन: 2014 में 25 करोड़ से बढ़कर अब 97 करोड़ से अधिक

  • ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क: 42 लाख किमी से अधिक

  • 5G विस्तार: दो वर्षों में 4.81 लाख बेस स्टेशन

  • UPI लेनदेन: सालाना 100 बिलियन से अधिक

  • DBT के माध्यम से लाभ: 44 लाख करोड़ सीधे नागरिकों को, ₹3.48 लाख करोड़ की लीकेज बचत

  • स्वामित्व योजना: 2.4 करोड़ प्रॉपर्टी कार्ड, 6.47 लाख गांवों का मानचित्रण

  • ONDC और गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस: छोटे व्यापारियों को बड़ा प्लेटफॉर्म

भारत का DPI बना ग्लोबल मॉडल

पीएम मोदी ने बताया कि भारत का डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) अब वैश्विक पहचान बना रहा है। “आधार, डिजिलॉकर, फास्टैग से लेकर कोविन तक, भारत का मॉडल अब अफ्रीका और दक्षिण एशिया के देशों में अपनाया जा रहा है।”

  • कोविन: 220 करोड़ क्यूआर वेरिफाइड सर्टिफिकेट जारी

  • डिजिलॉकर: 775 करोड़ से अधिक दस्तावेज होस्ट, 54 करोड़ यूज़र्स

  • PM-WANI और One Nation One Subscription जैसे कदम भी डिजिटल समावेश को गति दे रहे हैं

AI और स्टार्टअप में भारत की छलांग

प्रधानमंत्री ने बताया कि आज भारत दुनिया के शीर्ष तीन स्टार्टअप इकोसिस्टम में शामिल है, जिसमें 1.8 लाख से ज्यादा स्टार्टअप सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक बदलाव नहीं, बल्कि “एक तकनीकी पुनर्जागरण” है।

  • AI मिशन के तहत: $1.2 बिलियन के निवेश से 34,000 GPU तक कम कीमत पर पहुंच

  • AI स्किल्स और टैलेंट: वैश्विक स्तर पर भारत का प्रदर्शन उत्कृष्ट

नए युग की ओर भारत

प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत अब 'इंडिया फर्स्ट' से 'इंडिया फॉर द वर्ल्ड' की ओर बढ़ रहा है। यह केवल परिवर्तन नहीं, यह ट्रांसफॉर्मेशन है, जो आने वाले दशक को और अधिक क्रांतिकारी बनाएगा।”

डिजिटल इंडिया के 10 वर्षों ने भारत को सिर्फ डिजिटल नहीं, वैश्विक नेतृत्व का नया विज़न दिया है। तकनीक अब केवल उपकरण नहीं, जनसशक्तिकरण का आधार बन चुकी है।