शादी के 20 साल बाद अलग हो सकते हैं क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग

  • Post By Admin on Jan 25 2025
शादी के 20 साल बाद अलग हो सकते हैं क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग

नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत के बीच रिश्तों में दरार की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के बीच तलाक की संभावना जताई जा रही है और उनका रिश्ता अब तलाक तक पहुंच चुका है। 2004 में शादी करने वाले इस दंपति के दो बच्चे हैं, लेकिन अब दोनों के बीच कई महीनों से तनाव चल रहा है, जिससे दोनों के अलग होने की संभावना बन रही है।

परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत अलग-अलग रह रहे हैं और तलाक की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। दोनों के रिश्ते में आ रही इस दरार की खबरें तब सामने आईं जब सहवाग ने अपनी पत्नी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। इससे पहले, वीरेंद्र सहवाग ने अपनी आखिरी तस्वीर दीपावली 2024 के दौरान पोस्ट की थी। जिसमें उनके बेटे और मां नजर आए, लेकिन पत्नी आरती का कोई चित्र नहीं था। इस पर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि दंपति के बीच संबंधों में खटास आ गई है।

सहवाग ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है और दोनों पक्षों की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। हालांकि, हाल ही में वीरेंद्र सहवाग पलक्कड़ के विश्व नागयक्षी मंदिर गए थे और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में भी आरती कहीं नजर नहीं आईं। जिससे यह भी संकेत मिलता है कि उनके रिश्ते में कुछ ठीक नहीं है।

आरती अहलावत का परिचय

नई दिल्ली की रहने वाली आरती अहलावत ने अपनी पहचान एक साधारण व्यक्ति के तौर पर ही बनाए रखी है। वह 16 दिसंबर 1980 को दिल्ली में जन्मी थीं और लेडी इरविन स्कूल तथा भारतीय विद्या भवन से शिक्षा प्राप्त की थी। बाद में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया। साल 2000 के आसपास वीरेंद्र सहवाग और आरती की प्रेम कहानी शुरू हुई और 2004 में उन्होंने दिल्ली के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के घर में शादी की थी।

दो बच्चों के माता-पिता

वीरेंद्र सहवाग और आरती के दो बेटे हैं। एक आर्यवीर (2007 में जन्मे) और दूसरे वेदांत (2010 में जन्मे)। दोनों बच्चे अब टीनएजर हैं।