सीपी राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति, 452 मत पाकर हासिल की जीत

  • Post By Admin on Sep 09 2025
सीपी राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति, 452 मत पाकर हासिल की जीत

नई दिल्ली : एनडीए समर्थित उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। मंगलवार को हुए चुनाव में उन्हें 452 मत मिले और वह उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए।

चुनाव आयोग के मुताबिक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 788 वोटर थे, लेकिन 7 पद रिक्त रहने के कारण प्रभावी वोटर संख्या 781 रही। मतदान में 768 सांसदों ने वोट डाला, जबकि 13 सदस्य अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित रहने वालों में बीआरएस के 4, बीजद के 7, शिरोमणि अकाली दल के 1 और एक निर्दलीय सांसद शामिल थे।

एनडीए के 427 सांसदों ने मतदान में हिस्सा लेकर राधाकृष्णन की जीत सुनिश्चित की। मतदान नई दिल्ली स्थित नए संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला, जिसके बाद वोटों की गिनती हुई और परिणाम घोषित किया गया।

चुनाव में एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी से था।

मतदान से पहले सीपी राधाकृष्णन ने लोधी कॉलोनी स्थित श्रीराम मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया था। बाहर निकलकर उन्होंने विश्वास जताया था कि उनकी जीत तय है और इसे “भारतीय राष्ट्रवाद की बड़ी जीत” बताया था। उन्होंने कहा था कि यह चुनाव ‘विकसित भारत’ की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।