भारत में कोरोना का कहर जारी, 6,660 नए मरीज मिले, 15 की हुई मौत

  • Post By Admin on Apr 25 2023
भारत में कोरोना का कहर जारी, 6,660 नए मरीज मिले, 15 की हुई मौत

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 6,660 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 15 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 9,213 मरीज स्वस्थ हुए।

अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 4,43,11,078 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार फिलहाल देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 63,380 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.52 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 4,943 खुराक दी गई हैं। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,89,087 लोगों की जांच की गई। जबकि अबतक कुल 92.56 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। 6 महीने बाद देश में एक दिन में इतने केस मिले थे। कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। वहीं, कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। आपको बता दें, 9,213 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में 6,660 नए मामले सामने आए हैं।