कोरोना अपडेट : देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 40,177, दैनिक संक्रमण दर 2.47 प्रतिशत

  • Post By Admin on May 03 2023
कोरोना अपडेट : देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 40,177, दैनिक संक्रमण दर 2.47 प्रतिशत

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 3,720 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 15 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 7,698 मरीज स्वस्थ हुए। अबतक 4,43,84,955 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 40,177 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.47 प्रतिशत है।

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2,459 खुराक दी गई है। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,50,735 लोगों की जांच की गई। वहीं अबतक कुल 92.70 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।