देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 269 नए संक्रमित, 9 मरीजों की मौत
- Post By Admin on Jun 14 2025
 
                    
                    नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में 269 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या 7,400 तक पहुंच गई है। गुरुवार को केवल 33 नए केस दर्ज किए गए थे, लेकिन शुक्रवार को अचानक आई बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की जान गई है, जिससे देश में अब तक कुल 87 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। इनमें से सबसे अधिक 4 मौतें महाराष्ट्र में, 3 केरल में, जबकि राजस्थान और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की जान गई है।
कोरोना की दोबारा वापसी के बाद से अब तक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 25, केरल में 23 और कर्नाटक में 11 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कर्नाटक में शुक्रवार को सबसे अधिक 132 नए संक्रमित मिले हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 527 पहुंच गई है। हालांकि इस दौरान 18 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी भी पा चुके हैं।
गुजरात में 79 नए केस मिलने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,437 हो गई है। वहीं, केरल में 54 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 2,109 पर पहुंच गया है। केरल में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 319 मरीज ठीक भी हुए हैं।
दिल्ली से राहत की खबर है, जहां पिछले 24 घंटे में कोई नया संक्रमित सामने नहीं आया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति की निगरानी तेज कर दी है और राज्यों को सतर्कता बरतने, निगरानी बढ़ाने, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को फिर से सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को अब भी मास्क पहनने, हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और भीड़-भाड़ से बचने जैसे एहतियात बरतने की जरूरत है। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।