देश में कोरोना के 5,676 नए मरीज, 24 घंटे में 15 की मौत
- Post By Admin on Apr 11 2023
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,676 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 15 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 3,761 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,42,00,079 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 37,093 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 2.88 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 358 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
पिछले 24 घंटे में 1,96,796 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.30 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। केरल अभी भी सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 5,676 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3,761 लोग कोविड-19 से उबरे हैं, जबकि 15 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। दैनिक पॉजीटिविटी रेट 3.39 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट 3.54 प्रतिशत बताई गई है। देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 531,000 हो गई है।
ऐसे में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच सोमवार को अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देशभर में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ‘मॉक-ड्रिल’ की गई, जो मंगलवार को भी जारी रहेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 7 अप्रैल को हुई कोविड समीक्षा बैठक में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पतालों का दौरा करने और 10 एवं 11 अप्रैल को तैयारियों का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था ।