भारत यात्रा पर चीन के विदेश मंत्री वांग यी, जयशंकर और डोभाल संग करेंगे अहम वार्ता

  • Post By Admin on Aug 18 2025
भारत यात्रा पर चीन के विदेश मंत्री वांग यी, जयशंकर और डोभाल संग करेंगे अहम वार्ता

नई दिल्ली : चीन के विदेश मंत्री वांग यी सोमवार से अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा शुरू कर रहे हैं। इस दौरान वह विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे।

भारत-अमेरिका संबंधों में हालिया तनाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी चीन यात्रा को देखते हुए यह दौरा खास महत्व रखता है। माना जा रहा है कि सीमा विवाद पर स्थायी समाधान, व्यापारिक संबंधों को मजबूती और दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली पर गहन चर्चा होगी।

सोमवार शाम वांग यी नई दिल्ली पहुंचेंगे और शाम 6 बजे जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। मंगलवार सुबह वह डोभाल के साथ विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की सीमा वार्ता का नया दौर शुरू करेंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, वांग यी मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात करेंगे।

इस यात्रा को गलवान घाटी झड़पों के बाद दोनों देशों के रिश्तों में आई दरार को पाटने और आगे बढ़ाने के प्रयासों के तौर पर देखा जा रहा है। फिलहाल एलएसी पर दोनों ओर 50 से 60 हजार सैनिक तैनात हैं, हालांकि कई टकराव वाली जगहों से सैनिकों को हटाया जा चुका है।

प्रधानमंत्री मोदी इस महीने के अंत में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने चीन के तियानजिन जाएंगे। उससे पहले वांग यी की यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों में नए आयाम जोड़ सकती है।