पाक सेना प्रमुख की परमाणु धमकी पर अमेरिका में कड़ा विरोध दर्ज कराए केंद्र : ओवैसी
- Post By Admin on Aug 12 2025

नई दिल्ली : एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर के भारत विरोधी बयानों की तीखी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से इस मुद्दे को अमेरिका के समक्ष मजबूती से उठाने की मांग की है।
ओवैसी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख की धमकियां निंदनीय हैं और अमेरिकी धरती से दिए जाने के कारण और भी गंभीर हो जाती हैं। उन्होंने कहा, “सरकार को केवल विदेश मंत्रालय के बयान तक सीमित न रहकर, राजनीतिक स्तर पर भी आपत्ति दर्ज करानी चाहिए और अमेरिका के सामने इसे सख्ती से रखना चाहिए।”
ओवैसी ने अमेरिका को भारत का रणनीतिक साझेदार बताते हुए कहा कि उसकी धरती का इस तरह दुरुपयोग अस्वीकार्य है। उन्होंने पाकिस्तान की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत को अपने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और रक्षा बजट में बढ़ोतरी की जरूरत है, ताकि किसी भी चुनौती के लिए तैयार रहा जा सके।
गौरतलब है कि आसिम मुनीर ने फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी प्रवासियों के साथ एक निजी रात्रिभोज में कहा था, “हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं। अगर हमें लगे कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे।”
भारत सरकार ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए साफ कर दिया कि वह किसी भी तरह के परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान की यह पुरानी आदत है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसकी गैर-जिम्मेदारी को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे बयान पाकिस्तान के परमाणु कमान और नियंत्रण की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं, खासकर जब सेना का आतंकवादी समूहों से गठजोड़ हो।