कोलकाता रेप मर्डर कांड में बड़ा खुलासा, घटनास्थल पर नहीं मिले संघर्ष के कोई निशान 

  • Post By Admin on Dec 24 2024
कोलकाता रेप मर्डर कांड में बड़ा खुलासा, घटनास्थल पर नहीं मिले संघर्ष के कोई निशान 

कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के मामले में नया मोड़ आया है। फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट ने इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL), दिल्ली ने अपनी जांच में पाया कि घटना स्थल पर संघर्ष के कोई निशान नहीं हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सेमिनार हॉल में लकड़ी के स्टेज और गद्दे के अलावा आसपास कोई जैविक दाग (Biological Stains) या संघर्ष के संकेत नहीं मिले। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने 14 अगस्त को जांच के दौरान सैंपल एकत्र किए थे और 11 सितंबर को सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंपी।

फॉरेंसिक टीम ने यह भी बताया कि घटना स्थल पर मौजूद नीली चादर वाली लकड़ी की मेज और अन्य जगहों पर भी कोई जैविक दाग नहीं पाया गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि घटना स्थल पर संघर्ष की संभावना बेहद कम है।

फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, बिना किसी की नजर पड़े आरोपी का सेमिनार हॉल तक पहुंचना मुश्किल माना जा रहा है। इस बात ने मामले को और जटिल बना दिया है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संजय रॉय नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था। फुटेज में वह 9 अगस्त की सुबह 4 बजे सेमिनार हॉल में दाखिल होता नजर आया। हालांकि, फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद उसकी भूमिका को लेकर नए सवाल खड़े हो गए हैं।