आसाराम को मिली सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत, अनुयायियों से दूर रहने का आदेश
- Post By Admin on Jan 07 2025
 
                    
                    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के यौन शोषण के मामले में दोषी ठहराए गए स्वयंभू संत आसाराम को मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत प्रदान की है। यह राहत 31 मार्च 2025 तक के लिए दी गई है। हालांकि, कोर्ट ने जमानत के साथ कई सख्त शर्तें भी लगाई हैं।
जमानत की शर्तें
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जमानत पर रिहा होने के बाद आसाराम किसी भी प्रकार की सार्वजनिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेंगे और अपने अनुयायियों से कोई संपर्क नहीं करेंगे। साथ ही, उन्हें जांच में पूरा सहयोग करना होगा। यदि शर्तों का उल्लंघन हुआ तो उनकी जमानत रद्द की जा सकती है।
क्या है मामला?
2013 में एक महिला ने आसाराम पर गांधीनगर स्थित उनके आश्रम में बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले में जनवरी 2023 में सत्र अदालत ने उन्हें दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
स्वास्थ्य आधार पर राहत
आसाराम के वकीलों ने कोर्ट में दलील दी कि उनकी उम्र और बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उन्हें जमानत दी जाए। मेडिकल रिपोर्ट्स के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने यह राहत दी।