सीजफायर उल्लंघन पर सेना प्रमुख ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, जवाबी कार्यवाही के लिए सेना को खुली छूट

  • Post By Admin on May 11 2025
सीजफायर उल्लंघन पर सेना प्रमुख ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, जवाबी कार्यवाही के लिए सेना को खुली छूट

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की सहमति के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर दिया है। इस पर भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पश्चिमी सीमाओं पर तैनात सेना कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की गहन समीक्षा की है।

सेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि 10 मई को हुई डीजीएमओ वार्ता के दौरान बनी सहमति के बावजूद, पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम और वायु क्षेत्र उल्लंघन की घटनाएं सामने आई हैं। इसके जवाब में सेना प्रमुख ने पश्चिमी सीमाओं पर तैनात सेना कमांडरों को 'काइनेटिक डोमेन' यानी जवाबी कार्यवाही की पूरी छूट दे दी है।

सेना के सूत्रों के अनुसार, जनरल द्विवेदी ने निर्देश दिया है कि किसी भी तरह के उल्लंघन पर सेना तुरंत और प्रभावी प्रतिक्रिया देगी। यह कदम सुरक्षा के प्रति भारतीय सेना की सख्त नीति को दर्शाता है।

इससे पहले, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी पाकिस्तान की निंदा करते हुए कहा था कि इस तरह की कार्यवाही अत्यंत निंदनीय है और इसकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय सेना हर चुनौती का सख्ती से जवाब देने के लिए तैयार है।

गौरतलब है कि तीन दिनों के भीषण संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हुआ था, जो शनिवार शाम पांच बजे से प्रभावी हो गया था। हालांकि, महज चार घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने सीमा पार से गोलीबारी और ड्रोन हमलों के जरिए इसका उल्लंघन किया।

इसके अलावा, केंद्र सरकार ने भी हाल ही में आतंकी गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा था कि भविष्य में किसी भी आतंकी हमले को भारत के खिलाफ 'युद्ध की कार्यवाही' माना जाएगा और उसी तर्ज पर जवाब दिया जाएगा।