अहमदाबाद में HMPV वायरस का एक और मामला, गुजरात में कुल 6 मरीज हुए संक्रमित

  • Post By Admin on Jan 16 2025
अहमदाबाद में HMPV वायरस का एक और मामला, गुजरात में कुल 6 मरीज हुए संक्रमित

अहमदाबाद : अहमदाबाद में मानव मेटाप्नीमोवायरस (HMPV) का एक और मामला सामने आया है। 4 साल के एक बच्चे में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो कि अहमदाबाद के कृष्णनगर क्षेत्र का निवासी है। इसे 13 जनवरी को खांसी, सर्दी और बुखार की शिकायत के साथ ज़ायडस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां जांच में वायरस की पुष्टि हुई।

पिछले 10 दिनों में अहमदाबाद में पांचवां केस

पिछले 10 दिनों में यह अहमदाबाद में HMPV वायरस का पांचवां मामला है और इस वायरस के कुल 6 मामले अब तक गुजरात में सामने आ चुके हैं। इनमें से 4 मामले अहमदाबाद से, 1 साबरकांठा जिले से और 1 कच्छ जिले से हैं।

अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भविन सोलंकी ने बताया कि इस बच्चे को अस्पताल में भर्ती करने के बाद किए गए परीक्षण में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने यह भी कहा कि वायरस के कारण बच्चे की स्थिति गंभीर नहीं है और वह इलाज प्राप्त कर रहा है।

HMPV वायरस : लक्षण और जोखिम

HMPV, जिसे ह्यूमन मेटाप्नीमोवायरस भी कहा जाता है, एक श्वसन वायरस है जो फेफड़ों और श्वसन नली में संक्रमण उत्पन्न करता है। इसके लक्षण सामान्य जुकाम और फ्लू जैसे होते हैं। जिसमें खांसी, सर्दी, बुखार और नाक बहना शामिल हो सकते हैं। यह वायरस आमतौर पर पहले से सर्दी, फ्लू या एलर्जी जैसी समस्याओं से ग्रस्त लोगों को प्रभावित करता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार HMPV कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहचान पहली बार 2001 में की गई थी और यह वायरस समय-समय पर दुनिया भर में फैलता रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि HMPV के संक्रमण के लिए आमतौर पर अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती और यह आम तौर पर गंभीर समस्या नहीं बनता है।

वायरस के फैलाव का कारण

HMPV वायरस की शुरुआत चीन से हुई थी और यह धीरे-धीरे भारत समेत अन्य एशियाई देशों में भी फैलने लगा है। फिलहाल, विशेषज्ञ इस वायरस के प्रसार पर नजर बनाए हुए हैं और इसके प्रभाव को लेकर निगरानी जारी रखे हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की सावधानी

गुजरात में HMPV के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। विशेषकर, सर्दी-खांसी और बुखार जैसी समस्याओं का सामना कर रहे लोगों को डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है। वायरस के फैलाव को रोकने के लिए संक्रमित व्यक्तियों को उचित चिकित्सकीय सहायता और एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।