इंस्टाग्राम पर आया धमाकेदार नया फीचर, रील बनाने और देखने वालों के लिए शानदार तोहफा

  • Post By Admin on Apr 18 2025
इंस्टाग्राम पर आया धमाकेदार नया फीचर, रील बनाने और देखने वालों के लिए शानदार तोहफा

नई दिल्ली : इंस्टाग्राम ने एक बार फिर अपने यूज़र्स को चौंकाते हुए एक शानदार फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है ब्लेंड। यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो रील्स बनाना और देखना पसंद करते हैं। इस फीचर की मदद से अब यूज़र्स अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक पर्सनलाइज रील फीड बना सकते हैं, जिसमें दोनों की पसंद की रील्स एक साथ दिखाई देंगी।

इस फीचर की जानकारी Instagram के हेड एडम मोसेरी ने दी है। उन्होंने कहा कि Blend फीचर यूज़र्स को एक नया और इंटरेस्टिंग एक्सपीरियंस देगा, जहां दोस्त आपस में और ज्यादा जुड़ सकेंगे। यह फीचर इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज में इस्तेमाल किया जा सकता है। यूज़र को अपने दोस्त के इनबॉक्स में जाकर Blend ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद दोनों यूज़र्स को एक साझा रील फीड मिलेगी जो दोनों की रुचियों के अनुसार तैयार होगी।

Blend का सबसे खास पहलू यह है कि यह फीचर ग्रुप में भी काम करता है। अगर आप एक ग्रुप में हैं और सभी मेंबर्स इस Blend में हिस्सा लेते हैं, तो आप सब एक साथ मिलकर रील्स देख सकते हैं। यह एक तरह का प्राइवेट स्पेस होगा, जहां सिर्फ आप और आपके दोस्त की पसंद की रील्स दिखाई देंगी। यह फीड लगातार अपडेट होती रहेगी, जिससे हर बार कुछ नया देखने को मिलेगा।

जैसे ही कोई सदस्य किसी रील पर रिएक्ट करता है या कमेंट करता है, तो इंस्टाग्राम बाकियों को उसका नोटिफिकेशन भी भेजता है। आप चाहें तो उस रील पर रिप्लाई भी कर सकते हैं। इससे रील्स देखने का अनुभव अब सिर्फ एकतरफा नहीं रहेगा, बल्कि यह पूरी तरह से इंटरऐक्टिव बन जाएगा।

अब बात करें कि इंस्टाग्राम पर रोज़ कितनी रील्स बनाई जाती हैं तो आंकड़े बताते हैं कि जिन अकाउंट्स के 50,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वे औसतन हर दिन लगभग 0.5 रील्स पोस्ट करते हैं। वहीं, जिनके 500 से कम फॉलोअर्स हैं, वे औसतन 0.18 रील्स रोज़ शेयर करते हैं। यानी रील्स का क्रेज हर स्तर पर कायम है और इस नए फीचर से यह और भी बढ़ेगा।

Instagram का Blend फीचर रील्स की दुनिया को एक नया मोड़ देने जा रहा है, जहां अब रील्स देखना सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि दोस्तों के साथ शेयर करने और कनेक्ट होने का एक नया जरिया बन जाएगा।