कठुआ हादसे पर अमित शाह ने जताई चिंता, हरसंभव मदद का दिया भरोसा
- Post By Admin on Aug 17 2025

नई दिल्ली/श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बादल फटने से हुई तबाही पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चिंता जताई है। उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत कर हालात की जानकारी ली और कहा कि मोदी सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी।
गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कठुआ में बादल फटने की घटना के संबंध में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की। स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। मोदी सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। हम जम्मू-कश्मीर के अपने बहनों और भाइयों के साथ मजबूती से खड़े हैं।”
इससे पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “कठुआ के कई इलाकों में बारिश के कारण हुए विनाशकारी भूस्खलन में जान-माल की हानि से अत्यंत व्यथित हूं। यह त्रासदी मन को स्तब्ध कर देने वाली है। केंद्रीय गृह मंत्री को सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी दी गई है।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासन को तत्काल राहत, बचाव और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
गौरतलब है कि कठुआ जिले के जंगलोट इलाके में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात बादल फटने से भारी तबाही मची। इस घटना में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हुए हैं। रेलवे ट्रैक, नेशनल हाईवे और थाना परिसर को भी नुकसान पहुंचा है।
कठुआ से पहले 14 अगस्त को किश्तवाड़ जिले के चशोती गांव में बादल फटने की घटना हुई थी, जिसमें अब तक 65 शव बरामद किए जा चुके हैं। हालांकि राहत-बचाव दलों ने 100 से ज्यादा लोगों की जान बचा ली है।