नेपाल अशांति के बीच भारत सरकार सक्रिय, फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

  • Post By Admin on Sep 10 2025
नेपाल अशांति के बीच भारत सरकार सक्रिय, फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

नई दिल्ली : नेपाल में लगातार दूसरे दिन भड़के हिंसक प्रदर्शनों और कर्फ्यू के बीच भारत सरकार ने वहां फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं। विदेश मंत्रालय ने भारतीयों के लिए दो आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि नेपाल स्थित भारतीय दूतावास प्रभावित लोगों से संपर्क कर सहायता प्रदान कर रहा है। जारी किए गए आपातकालीन नंबर हैं: +977-9808602881 और +977-9810326134

मामला तब और गंभीर हो गया जब सांसद विक्रमजीत सिंह ने 'एक्स' पर पोस्ट कर नेपाल में फंसे भारतीयों के सुरक्षित निकासी की मांग की। इसके बाद मंत्रालय ने सक्रियता दिखाते हुए नागरिकों को संपर्क के साधन मुहैया कराए।

बता दें कि नेपाल सरकार ने 4 सितंबर को सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके खिलाफ बड़ी संख्या में युवाओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह आंदोलन केवल सोशल मीडिया बैन तक सीमित नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ भी है। युवाओं के दबाव के चलते कई मंत्रियों को इस्तीफा तक देना पड़ा, फिर भी विरोध थम नहीं रहा है।

नेपाल की अस्थिरता पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह हालात पर लगातार नजर रखे हुए है और वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। मंत्रालय ने नेपाल में रह रहे भारतीयों को सतर्क रहने और जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।