Covid वैक्सीन को लेकर फैली अफवाहों पर AIIMS-ICMR का खुलासा, मौतों से नहीं है कोई संबंध
- Post By Admin on Jul 02 2025

नई दिल्ली : देश में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर फैल रही आशंकाओं और अफवाहों पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बड़ा स्पष्टीकरण जारी किया है। हालिया रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि युवाओं में हाल के दिनों में दर्ज की गई अचानक मौतों का कोविड वैक्सीन से कोई सीधा संबंध नहीं है।
AIIMS और ICMR की इस संयुक्त पड़ताल में कहा गया है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसका व्यापक वैज्ञानिक परीक्षणों में कोई गंभीर दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है। वहीं राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की ओर से भी इसी तरह की पुष्टि की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है, “देश में लगाए गए सभी कोविड टीके सुरक्षा और प्रभावशीलता के उच्चतम मापदंडों पर खरे उतरे हैं। वैज्ञानिक डेटा में कहीं भी यह साबित नहीं हुआ कि वैक्सीन के कारण अचानक मौतें हो रही हैं। ये बातें अफवाह और भ्रांति फैलाने वाली हैं।”
रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर साइड इफेक्ट्स के मामले बेहद दुर्लभ हैं और उन्हें भी चिकित्सकीय निगरानी में आसानी से नियंत्रित किया गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि "कोविड वैक्सीन से जान का खतरा नहीं, बल्कि यह बीमारी से बचाव का सबसे मजबूत माध्यम है।"
विशेषज्ञों ने अपील की है कि जनता सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक बातों पर भरोसा न करे और केवल प्रमाणिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को भी निर्देश जारी किए हैं कि वे वैक्सीन को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाएं और लोगों को वैक्सीन के पक्ष में वैज्ञानिक तथ्यों से अवगत कराएं।