AI का झटका, अगले 5 साल में 2 लाख से ज्यादा नौकरियां होंगी प्रभावित
- Post By Admin on Jan 10 2025
नई दिल्ली: AI के बढ़ते प्रभाव ने जीवन के कई क्षेत्रों में क्रांति ला दी है। लेकिन इसके साथ ही नौकरियों पर इसका नकारात्मक असर भी दिखने लगा है। Bloomberg Intelligence की ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अगले तीन से पांच वर्षों में वैश्विक बैंकिंग क्षेत्र में 2 लाख से ज्यादा नौकरियां खत्म हो सकती हैं।
AI से बढ़ा जोखिम
रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकिंग क्षेत्र में कर्मचारियों की कुल संख्या में 3 प्रतिशत तक कटौती हो सकती है। BI के सीनियर एनालिस्ट टोमाज़ नॉटज़ेल ने बताया कि वैसी नौकरियां जिनमें बार-बार एक जैसा काम किया जाता है, वे ज्यादा खतरे में हैं। हालांकि, यह भी कहा गया है कि कई नौकरियां पूरी तरह समाप्त नहीं होंगी, बल्कि उनके लिए काम करने का तरीका बदल जाएगा।
बैंकिंग सेक्टर पर सबसे बड़ा असर
ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस ने जिन कंपनियों का अध्ययन किया, उनमें Citigroup Inc., JPMorgan Chase & Co. और Goldman Sachs Group Inc. जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। सर्वे के मुताबिक, 93 प्रतिभागियों में से करीब 25% का मानना है कि AI के कारण 5 से 10 प्रतिशत कर्मचारियों की नौकरियां प्रभावित हो सकती हैं। बैंकिंग क्षेत्र में 54 प्रतिशत नौकरियों को ऑटोमेशन के जरिए बदला जा सकता है, जो किसी अन्य सेक्टर की तुलना में सबसे अधिक है।
नए अवसरों की संभावना
विशेषज्ञों का कहना है कि AI के चलते नौकरियां खत्म होने के बजाय नए अवसर भी पैदा हो सकते हैं। कंपनियां अपनी उत्पादकता बढ़ाने और खर्च घटाने के लिए AI टूल्स का इस्तेमाल कर रही हैं। इससे काम की गति और गुणवत्ता में सुधार होगा।