आतंकी हमले के बाद बदला प्रधानमंत्री का रूट, नहीं किया पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल

  • Post By Admin on Apr 23 2025
आतंकी हमले के बाद बदला प्रधानमंत्री का रूट, नहीं किया पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल

नई दिल्ली/जेद्दाह : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब दौरा बीच में ही समाप्त कर भारत लौटने का निर्णय लिया। सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र पीएम मोदी के विशेष विमान ने जेद्दाह से लौटते वक्त पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं किया, जबकि जाते समय उनका विमान उसी एयरस्पेस से गुजरा था।

गौरतलब है कि मंगलवार को पीएम मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सऊदी अरब गए थे, जहां उन्होंने रणनीतिक व व्यापारिक मुद्दों पर उच्चस्तरीय वार्ताएं कीं। इसी दौरान बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर घातक हमला कर दिया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। यह हमला पुलवामा (2019) के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।

हमले की जानकारी मिलते ही पीएम मोदी ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिल्ली लौटने का फैसला किया। उनका विमान आईएफ बोइंग 777-300 (K7067) जेद्दाह से दिल्ली के लिए रवाना हुआ, लेकिन इस बार पाकिस्तान के हवाई मार्ग को पूरी तरह से बायपास कर वैकल्पिक रूट से भारत आया।

दिल्ली पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ आपात बैठक की। दूसरी ओर, गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घटनास्थल का भी जायज़ा लिया। उनके लौटने के बाद पीएम मोदी और अमित शाह कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक में भाग लेंगे।

इस घटनाक्रम के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पाकिस्तान को लेकर केंद्र सरकार के रुख में सख्ती देखी जा रही है। पीएम मोदी का पाकिस्तानी एयरस्पेस न इस्तेमाल करना इस सन्देश का प्रतीक माना जा रहा है कि भारत अब आतंक को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा।