नेवी चीफ के बाद अब वायु सेना प्रमुख ने की पीएम मोदी से मुलाकात, आखिर क्या होने वाला है

  • Post By Admin on May 04 2025
नेवी चीफ के बाद अब वायु सेना प्रमुख ने की पीएम मोदी से मुलाकात, आखिर क्या होने वाला है

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस गंभीर स्थिति के बीच, भारतीय रक्षा तैयारियों और आगे की रणनीति को लेकर दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इससे ठीक एक दिन पहले, शनिवार को नौसेना प्रमुख ऐडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने भी लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से भेंट की थी।

सूत्रों ने बताया कि वायुसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री के साथ मौजूदा सुरक्षा स्थिति और वायुसेना की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। इससे कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल थे। 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के तुरंत बाद कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (ष्टष्टस्) की भी उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, जिसके बाद सरकार ने सेनाओं को स्थिति से निपटने के लिए 'खुली छूट' दे दी है।

पहलगाम हमले और भारत के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान बेहद घबरा गया है। भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का भी एलान कर दिया है, जिसे पाकिस्तान की बौखलाहट का एक प्रमुख कारण माना जा रहा है। भारत ने सैन्य स्तर पर भी अपनी प्रतिक्रिया तेज कर दी है। भारतीय नौसेना ने अरब सागर में एक बड़ा युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। 3 मई से चल रहे इस युद्धाभ्यास में लाइव फायर ड्रिल शामिल है, जिसका मतलब है कि वास्तविक युद्ध जैसे माहौल में अभ्यास किया जा रहा है।

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में पहले ही 19 अप्रैल के आसपास आतंकी हमले की चेतावनी दी गई थी, हालांकि तब लोकेशन श्रीनगर के आसपास बताई गई थी। सुरक्षा भी बढ़ाई गई, लेकिन आतंकियों ने मासूम पर्यटकों को निशाना बनाने के लिए पहलगाम को चुना। आतंकियों का सरपरस्त रहा पाकिस्तान अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और उसकी सेना खुलकर आतंकियों का समर्थन करती दिख रही है। सिंधु जल संधि के निलंबन के एलान के बाद से ही पाकिस्तान पहले अपने सदाबहार साथियों से मिन्नतें करने लगा, और जब बात नहीं बनी तो 'गीदड़भभकी' का रास्ता अख्तियार कर लिया।

पिछले लगातार 10 दिनों से एलओसी (रुशष्ट) पर पाकिस्तान की तरफ से बिना उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसका भारतीय सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। उधर, गुजरात तट से 85 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान की सेना भी अपने हथियारों का जोर आजमाने में लगी है। हालांकि, सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि अगर भारत और पाकिस्तान समंदर में आमने-सामने आ भी जाते हैं, तो पाकिस्तान की नौसेना का चार दिन से ज्यादा टिक पाना मुश्किल होगा। कुल मिलाकर, पहलगाम हमले के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।